
राम भरोसे हिन्दू होटल
"राम भरोसे हिन्दू होटल" का जुमला बहुत बार सुना जाता है। मैंने भी सुना। मेरे दिमाग में भी यह जुमला आया। मैंने जानने का प्रयास किया तो आँखें फ़टी की फ़टी रह गईं। जब मुझे पता चला कि यह जुमला 6अप्रैल 1919 को अपने देश के आयातित विदेशी विचारधारा के बुद्धि-पिशाचों ने शुरू किया था।
1857 की क्रांति में हमारी पराजय के बाद फिरंगियों ने एक कुचक्र रचा जिससे पुनः विद्रोह न हो सके और भारत मे राष्ट्रवाद का उदय न हो। यही वह समय था जब अपने देश की शिक्षा का विदेशीकरण किया गया और इस शिक्षा में यह ध्यान रखा गया कि रोजगार से जुड़ी चीजें न सिखाई जायँ।
देश में मैकले मॉडल शिक्षा व्यवस्था लागू थी।लेकिन बापू जैसे कुछ लोग विदेश से शिक्षा ग्रहण करने में कामयाब हो गए और करीब 50 साल बाद 1915-1920 के दौर में पुनः राष्ट्रीयता की भावना जागने लगी।
Article Sponsered By -
कांग्रेस के बैनर तले आंदोलन जोर पकड़ने लगा और लोग सड़कों पर उतरने लगे।ऐसे में फिरंगी हुक्मरानों के दलाल फिरंगियों को आश्वस्त करने लगे कि हिंदुओं से कुछ नहीं हो पायेगा।यही बताने के लिए "राम भरोसे हिन्दू होटल" का जुमला उछाला गया क्योंकि आज़ादी के दीवाने बिना किसी स्थापित नेतृत्व के सड़कों पर उतरने शुरू हो चुके थे।
लोककाव्य "आल्हा-ऊदल" की निम्न पंक्तियां इस बात की गवाही दे रही हैं कि लड़ाके सभी जातियों में थे और सबने मिलकर आज़ादी की जंग लड़ी हैं और इसको अक्षुण्ण रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।
मदन गड़रिया धन्ना गूलर आगे बढ़े वीर सुलखान,
रूपन बारी खुनखुन तेली इनके आगे बचे न प्रान।
लला तमोली धुनवां तेली रन में कबहुं न मानी हर,
भगे सिपाही गढ़ माडौ के अपनी छोड़-छोड़ तलवार।
ये भी पढ़ें -
भारत ने की गुरुत्वाकर्षण की खोज
न्यूज फॉर ग्लोब से सोशल मीडिया पर भी मिलें -
Comments ( 4 )
-
डॉ अशोक दीक्षित
बांटो और राज करो कि नीति । राष्ट्रवाद का उदय न हो सके हिन्दू संगठित न रहने पाए । लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी वही शिक्षा नीति और भेदभाव जारी दुःखद !
ashutosh shuklaबिल्कुल सही फरमाया आपने अशोक सर । राज बदला लेकिन शासकों का रवैय्या नहीं ।
ashutoshgood article
shikha singhकुछ शब्द और लेख हर दौर में सटीक बैठते हैं , ये उनमें से ही एक है। बेहतरीन लेखकों को एक मंच पर लाने के लिए News For Globe को बधाई ।
- होम्योपैथी में दिल का कारगर लेकिन कम कीमती इलाज
- होम्योपैथी में है दिल का कारगर इलाज
- सौ सालों का महामनोरंजन
- घरेलू हिंसा
- देवी धाम से हिमालयी नजारा
- 300 वर्षों के इतिहास का साक्षी-पिथौरागढ़ का " लंदन फोर्ट "
- सभी पत्रकारों के लिए www.newsforglobe.com एक मंच है
- प्राचीन भारत की वैज्ञानिक और तकनीकि उपलब्धियां (धरोहर:पहली कड़ी )
- प्राचीन भारत की वैज्ञानिक और तकनीकि उपलब्धियां (धरोहर:दूसरी कड़ी )
- प्राचीन भारत की वैज्ञानिक और तकनीकि उपलब्धियां (धरोहर:तीसरी कड़ी)
Copyright © 2022 Shambhavi Media Content And Services. All Rights reserved.